iQOO Z9s First Sale: तुरंत आज ही खरीदों 5500 mAh बैटरी वाले फ़ोन को AMOLED स्क्रीन से लैश

5g स्मार्टफोन iQOO Z9s को आज 29 अगस्त 2024 को को पहली बार सेल पर लाया गया है। फ़ोन में मिल रहा Sony IMX882 50 MP कैमरा व AMOLED स्क्रीन से लैश OIS फीचर्स में 5500 mAh बैटरी वाला यह फ़ोन। पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, मिलेगा सेल से रिलेटेड पूरा डिटेल।

iQOO Z9s पहली बार Amazon पर सेल पर

दरशल iQOO Z9s फ़ोन को कंपनी द्वारा 21 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया, लेकिन आज यह दोपहर 12 बजे अमेज़न पर सेल में आ चूका है , कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें पहला (8GB+128GB) स्टोरेज का दाम ₹19,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+ 256GB) का दाम ₹21,999 व तीसरा (12GB+256GB) का दाम ₹23,999 रूपए है।

सेल के इस समय खास तौर से आईसीआईसीआई (ICICI ) व HDFC कार्ड का पर 2,000 रूपए का छूट चल रहा है जिस कारण वश बेस वैरिएंट का दाम घटकर 17,999 आ जाता है वैसे और सब का भी।

और हाँ कंपनी द्वारा इस फ़ोन को एक्सचेंज Up to ₹22,799.00 रूपए तक एक्सचेंज ऑफर में दे रही है, उसमे भी शर्तें लागु है।

iQOO Z9s 5g स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स

120 रिफ्रेश रेट के साथ इस फ़ोन में 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2392 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 1800 निट्स दिया गया है।व इस फ़ोन के डिस्प्ले के पर इनफिंगेर प्रिंट सेंसर्स लगाया गया है।

iQOO Z9s First Sale 29 August 2024
iQOO Z9s First Sale 29 August 2024

इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें OIS फीचर्स से लैश 50 MP का कैमरा दिया गया है तथा 2 MP का सपोर्टेड कैमरा भी है वहीं फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा है तथा इस फ़ोन के वीडियो रिकॉर्डिंग हेतु इसमें 4k कॉलिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।

5g स्मार्टफोन iQOO Z9s में प्रोसेसर के तौर पर Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7300 व 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को बहुत तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

5g फ़ोन iQOO Z9s में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आज के दौर के मुताबिक इस फ़ोन में Li-ion
5500 mAh का Powerful बैटरी इंबिल्टी किया है जो की कुछ इस प्रकार है जो की 44W फ़्लैश चार्जर के मदद से चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Comment

Join Group!