यदि आप सैमसंग का कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो कंपनी ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लांच कर दिया एक धाँसू परफॉरमेंस वाला 5g स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 . इस फ़ोन में आज के आधुनिक दौर के हिसाब से एक अफोर्डेबल रेट लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
Samsung Galaxy A25 का डिस्प्ले
यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही बहेतरीन है क्योंकि इसमें 6.5 inch का Super Amoled स्क्रीन दिया हुआ है जिसका पिक्सेल रेसोलुशन 1080 x 2340 px तथा रेफ्रेश रेट 120 Hz है जो स्मूथ व आसान चलता है। इस फ़ोन के साइड में Fingerprint Sensors दिया गया है व डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु Corning Gorilla Glass 5 का प्रयोग किया गया है।
Samsung Galaxy A2 कैमरा
Samsung Galaxy A25 5G फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा OIS फीचर्स से लैश व 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Samsung Galaxy A2 का बैटरी व प्रोसेसर
Samsung Galaxy A25 5G परफॉर्मेंस के मामले में बेहतरीन है क्योंकि इसमें टीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी प्रोटीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Samsung Exynos 1280 Chipset व 2.4 GHz, Octa Core Processor
का इस्तेमाल किया गया है जो की एप्स के साथ फोन को भी तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
इस फ़ोन में एक 5000 mAh वाला PowerFull बैटरी स्टोरेज इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 25 व्हाट फास्ट चार्जर की मदद से इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।
Also Read This: OnePlus 12 5G का 12 GB RAM वाला 5000mAH की बैटरी के साथ आ गया है 2024
Samsung Galaxy A2 स्टोरेज व प्राइस
Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹18,499 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹18,999 रूपए है।
अतः यह फोन एक बहुत ही रीजनेबल अमाउंट पर अवेलेबल है आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा घर बैठे – बैठे लेना चाहते हैं तो यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन व क्रोमा पर अवेलेबल है।