5g स्मार्टफोन का एकदम तगड़ा से डिमांड बढ़ते हुए देख कोरियन कंपनी सैमसंग एक ने प्रीमियम सेगमेंट में एक बहुत ही शानदार फ़ोन लॉन्च करने के लिए तयारी में लगी है, जी हाँ बताया जा रहा है की यह 5g स्मार्टफोन Samsung W24 होने वाला है आये जानकारी मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फ़ोन आधुनिक फीचर्स से लैश होने वाला है जिसमें डायनामिक Amoled स्क्रीन के साथ में Samsung W24 व OIS फीचर से लैश Snapdragon प्रोसेसर तथा 4500 mAh बैटरी के साथ में लैश है।
तो चलिए 5G स्मार्टफोन Samsung W24 के विषय में थोड़ा डिटेल से की हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Samsung W24 का स्पेसिफिकेशन्स
Samsung W24 5g स्मार्टफोन के फ्लिप शेप का मोबाइल है, जिसमें Android v13 ओएस के साथ इस फ़ोन में कई सारे बहेतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसमे डयनमिक Amoled के साथ में 120 hz रिफ्रेश रेट वाला यह फ़ोन है जिसमें कैमरा में OIS फीचर्स , तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon व 12 GB रैम का से भी लैश है यह फ़ोन।
कैमरा
बताया जा रहा है की 5g स्मार्टफोन Samsung W24 में फोटोग्राफी हेतु इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गए हैं जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 12 MP का MACRO कैमरा तथा 10 MP का सेंसर्स है व फ्रंट में 8 MP का कैमरा सेल्फी तथा वीडियो बनने हेतु दिया है व इस कमरे के माध्यम से 8k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
डिस्प्ले
डिस्प्ले के मामले में वाकई यह फ़ोन बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट 7.63 inch डयनमिक AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1812 x 2176 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 374 px है। व प्रोटेक्शन हेतु कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस का उपयोग किया गया है।
बैटरी
इस फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी के विषय में हम बात करें तो इसमें 4500 mAh का पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग हेतु इसमें तीन प्रकार के विकल्प दिए गए हैं जिसमें की पहली 45 वॉट फास्ट चार्जर तथा दूसरा 25 वॉट वायरलेस चार्जर व तीसरा 4.5 व्हाट रिवर्स चार्जिंग है।
स्टोरेज एवं परफॉर्मेंस
स्टोरेज के तौर पर इस फ़ोन में 256 GB इंटरनल स्टोरेज के आलावा इसमें 12 GB का RAM एप्प्स को संचालित करने हेतु दिया गया है तथा परफॉर्मेंस के मामले में यह फ़ोन बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v13 ओएस के आलावा इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर तथा 3.2 GHz, Octa Core तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने पूरी हेल्प करता है।
Also Read This: Xiaomi 15 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: एकदम फाड़ू कैमरा 200 MP के आगे DSLR भीगी बिल्ली बन गया, देखें पूरा फीचर्स
Samsung W24 लॉन्च डेट व भारती बाजार में कीमत
5g स्मार्टफोन Samsung W24 के लांच डेट के विषय में कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की गई है, परंतु हम एक अनुमान लगाए तो इस फोन को कंपनी सैमसंग हो सकता है कि 2025 में लॉन्च कर दे। साथ ही इस फोन का कोई भी दम से संबंधित जानकारी सामने निकल कर नहीं आया है।
अस्वीकरण: Samsung W24 5g स्मार्टफोन के विषय में दी गयी जानकरी एकदम 100 % सही नहीं माना जा सकता है क्योंकि यह जानकारी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा नहीं पाई गई है यह तो खबरों के मुताबिक मिली जानकारी के हिसाब से यहां पर दर्शाया गया है।