Samsung z fold 6 Slim: पतला स्लिम में लॉन्च होगा सैमसंग का यह डबल फोल्डेड फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने ग्राहकों को एक दफा कुछ अलग टाइप में फ़ोन पेश करने जा रहा है , जिसका नाम Samsung z fold 6 Slim रखा गया है। बताया जा रहा है की यह डबल फोल्डेड फ़ोन पतले स्लिम बॉडी के साथ में जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है।

तो चलिए डबल फोल्डेड सैमसंग z fold 6 Slim फ़ोन के विषय के लॉन्च डेट, प्राइस व फीचर्स के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

Samsung z fold 6 Slim के विषय में थोड़ा डिटेल में जनकारी

जैसा की पहले ही आपको नाम से हिंट मिल जा रहा है की सैमसंग z fold 6 Slim एक डबल फोल्डेड स्क्रीन होने वाला है जिसके साथ में ख़बरों में निकलकर आया है की दक्षिण कोरिया की साइट चोसुन डेली के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है की सैमसंग 25 सितम्बर के शुरुआती दिनों में सैमसंग z fold 6 Slim फ़ोन को लांच कर सकता है।

न्यूज़ के माध्यम से डबल फोल्डेड स्क्रीन सैमसंग z fold 6 Slim के विषय में कुछ अन्य जानकारी भी सामने निकलकर आया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन के विषय में यह बताया गया है की इसमें s पेन सपोर्ट की सुबिधा नहीं मिलने वाला है , साथ ही फ़ोन के मोटाई को कम करने हेतु इसमें पतली स्क्रीन वाले बॉडी व कैमरा मॉडुल मिलने की आशंका जताई जा रहा है। हम सब का ऐसा अनुमान है की हो सकता है यह बदलाव हम जैसे लोगों के डिमांड को देखते हुए किया जा रहा है।

स्मार्टफोन Samsung z fold 6 Slim के कैमरा के विषय में

डबल फोल्डेड फ़ोन सैमसंग z fold 6 Slim फ़ोन के कैमरा की बात करें तो न्यूज़ 91mobiles साइट के अनुसार फ्रंट में 10MP कैमरा मिलने का संभावना है तथा बैक में 12MP का कैमरा दिया जा रहा है।

इस फ़ोन के कलर के विषय में यह बताया जा रहा है की यह चार रंगो में पेश किया जा सकता है जिसमें Navy, Silver Shadow, Pink, White और Black कलर इसमें शामिल हैं।

अस्वीकरण: साथियों अभी तक फिलहाल में Samsung z fold 6 Slim फोन की विषय में यही जानकारी ख़बरों में उपलब्ध है इसके अलावा कोई और अपडेट हमारे सामने आता है तो हम आपको तुरंत सूचित करेंगे आप इसके लिए बिल्कुल ही निश्चिंत रहें .

Leave a Comment

Join Group!